Home टॉप न्यूज़ बाजार में डिप्टी एवं थानाधिकारी ने किया निरीक्षण On Apr 9, 2022

बाजार में डिप्टी एवं थानाधिकारी ने किया निरीक्षण On Apr 9, 2022

24
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। कस्बे में शनिवार को रींगस डिप्टी तथा थानाधिकारी ने बाजार का दौरा किया। बाजार में अधिकारियों को पुलिस जवानों के साथ देख कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
रींगस डिप्टी सुरेंद्र कुमार तथा थाना अधिकारी करणसिंह खंगारोत पुलिस जवानों के साथ में कल शहर में निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रूट चार्ट तय कर बाजार का निरीक्षण किया।

वही शोभायात्रा के दौरान शांति के साथ आयोजन को सफल बनाने को लेकर कई समितियों के संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता भी की और बाजार में पूर्ण पुलिस जाब्ता तैनात करने को लेकर जगह चिन्हित की गई, वही दुकानदारों को भी पुलिस के जवानों ने कल शोभायात्रा के दौरान सड़क पर सामान नहीं रखने के लिए पाबंद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here