चिड़ावा (विजेंद्र सिंह लमोरिया)। चीनी गोदाम के पास स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बुधवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 123 रोगी लाभान्वित हुए। वैद्य दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. ध्रुव प्रकाश मिश्रा ने शिविर की शुरूआत भगवान धन्वन्तरी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पूजा अर्चना कर किया।
शिविर में डॉ. दिनेश शर्मा हमीरवास, डॉ. अशोक कुमार शर्मा चिड़ावा, डॉ संदीप मालीगांव, कंपाउडर विनोद कुमार सारी, कपिल अलीपुर, ज्योत्सना घुमनसर, मुन्नी चिड़ावा, परिचालक विनोद सैनी आदि ने सेवाएं दी।




















