Home टॉप न्यूज़ नि:शुल्क जांच शिविर में 141 व्यक्ति लाभान्वित

नि:शुल्क जांच शिविर में 141 व्यक्ति लाभान्वित

14
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। डॉ. बी. लाल क्लिनिक लेबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड श्रीमाधोपुर के राजेन्द्र कुमार पावडा ने बताया कि लेबोरेटरी की ओर से बुधवार को कोर्ट परिसर श्रीमाधोपुर में आयोजित नि:शुल्क ब्लड शुगर एबम बीपी जांच शिविर में 141 द्वारा सेवा का लाभ प्राप्त किया गया । शिविर एडवोकेट बनवारी लाल कुड़ी, मुकेश कुमार शर्मा, किशन लाल शर्मा, हीरा सिंह धायल, कैलाशचंद, बाबूलाल चौधरी, राजेंद्र कुमार शर्मा व अन्य आमजनो की जांचें की गई।