श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। ग्राम पृथ्वीपुरा के श्री गोपाल कृष्ण गौशाला मे अशोक कुमावत श्रीमाधोपुर ने अपने पुत्र की शादी के उपलक्ष में गौशाला में पानी की होद निर्माण व चारे हेतु 21 हजार रुपए भेंट किए है। गौशाला के बजरंग प्रजापत ने बताया कि गौशाला परिवार की तरफ से अशोक कुमावत सहित परिवार का माला पहनाकर स्वागत किया व उनका धन्यवाद आभार प्रकट किया है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बागरियावास सरपंच केशर सिंह, घासीराम डूडी, राधेश्याम पारीक, कैलाश चन्द जैन, सांवरमल सैनी, उम्मेद सिंह, महेंद्र कुमावत, दिलीप सिंह राठौड़, अमर सिंह, बजरंग लाल मीणा सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे, वही नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया।



















