Home जयपुर दवाइयों की आड़ में 30 लाख की तस्करी

दवाइयों की आड़ में 30 लाख की तस्करी

21
0

जयपुर(बनवारी कुमावत)। अंग्रेजी दवाइयों की आड़ में हो रही हरियाणा निर्मित अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई अवैध महंगी अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड्स के 268 कार्टून बरामद, एक 6 चक्का कंटनेर जब्त व 01 मुल्जिम गिरफ्तार | जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत करीब 30 लाख रूपये रविप्रकाश, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर ने बताया कि CID (Crime Branch) जयपुर की टीम द्वारा गुरुवार को पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में जयपुर शहर के दौलतपुरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक 6 चक्का कंटेनर से हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 268 पेटियां मय कन्टेनर जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

राहुल प्रकाश, उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि दिनांक 03-03-2022 की रात्रि को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक शिवदास मीणा कानि. राम अवतार, महेन्द्र बिजारणियां, रविन्द्र सिंह की टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा जयपुर आयुक्तालय के दौलतपुरा थाना स्टाफ को साथ लेकर स्थानीय टोल प्लाजा पर गाडी नम्बर HR-67B-4933 को रुकवाया गया। ट्रक चालक को नीचे उतारकर कंटेनर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया व हिचकिचाने लगा। टीम द्वारा कंटेनर को थाने पर लाकर खोलकर चेक किया गया तो उसमें दवाइयों की आड़ में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं, जिस पर कंटेनर चालक से गहन पूछताछ की गई।

चालक ने बताया कि वो कई बार इस तरह से अवैध शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई कर चुका है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर (पश्चिम), आयुक्तालय जयपुर में आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत 30 लाख रूपये आंकी गई है।

पुलिस टीम पुलिस निरीक्षक शिवदास मीणा, कानि. राम अवतार, महेन्द्र बिजारणियां, रविन्द्र सिंह व पुलिस थाना दौलतपुरा टीम।