श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। स्वर्गीय चंद्रमणि शर्मा धर्मार्थ चिकित्सालय में शुक्रवार को आयोजित अस्थमा, एलर्जी, दमा,खांसी,टीबी रोगियों के लिए आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 34 रोगियों को निःशुल्क परामर्श देकर लाभान्वित किया गया।
संस्था के युगल किशोर शर्मा ने बताया कि शिविर में टीवी ऑफिसर डब्ल्यूएचओ जयपुर के चिकित्सक डॉ. आर एस सिसोदिया ने दमा श्वास खांसी एलर्जी टीबी आदि बीमारी से ग्रसित 34 रोगियों की स्पाईरोमीटर से जांच कर निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में डॉ जेपी महर्षी, छाजूराम खेड़ीवाल, गोकुल यादव व अन्यो ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।




















