Home टॉप न्यूज़ 400 स्कूली बच्चों को स्वेटर मिले: बढ़ती ठंड की वजह से मूंधड़ा...

400 स्कूली बच्चों को स्वेटर मिले: बढ़ती ठंड की वजह से मूंधड़ा ट्रस्ट ने किया वितरण

19
0
नोखा। दावा क्षेत्र में भीषण शीतलहर के बीच रामप्रताप हनुमान दास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक ने एक सेवा कार्य किया। ट्रस्ट ने राजकीय विद्यालयों के लगभग 400 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए। यह वितरण श्री बृजगोपाल मूंधड़ा और राजूराम लोहार द्वारा किया गया। यह अभियान स्थानीय अशोक कुमार ग्वाला की प्रेरणा से आयोजित किया गया था। इसके तहत दावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (ग्रेवल सड़क), राजकीय प्राथमिक विद्यालय (बोलाई नाड़ी), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (टेला ढाणी), राजकीय प्राथमिक विद्यालय (दक्षिण मेघवालों की ढाणी) और राजकीय प्राथमिक विद्यालय (डुकीयों की ढाणी) सहित कई विद्यालयों को कवर किया गया।
बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए, ग्रामीण क्षेत्रों के इन बच्चों के लिए ये स्वेटर अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। वितरण के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संसाधनों की कमी के कारण किसी भी बच्चे की शिक्षा और स्वास्थ्य पर मौसम का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस पुनीत कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने रामप्रताप हनुमान दास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, समस्त ट्रस्टीगण और नगर पालिका अध्यक्ष (देशनोक)  ओम प्रकाश मूंधड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने मूंधड़ा परिवार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।