Home झुंझुनूं 6 विद्यार्थियों का सैनिक स्कूल में चयन

6 विद्यार्थियों का सैनिक स्कूल में चयन

6
0

सिंघाना(प्रशांत कुमावत)I कस्बे की माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी यश डाटिका, कृष्णा, हिमांशु महला, सिकंदर, विनीत व शिवम का सैनिक स्कूल में चयन होने पर स्कूल में खुशी का माहौल। बुधवार को विद्यालय परिसर में चयनित छात्रों का मेडल पहनाकर स्वागत किया गया।
संस्था उपनिदेशक लेफ्टिनेंट राधेश्याम शर्मा ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि संस्था की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाती है।
उसी तैयारी का परिणाम है कि बुधवार को हमारी स्कूल के छह परीक्षार्थियों का सैनिक स्कूल के लिये चयन हुआ है I इस सफलता के लिए उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी श्री राजेंद्र बजाड़ को श्रेय देते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी I इस अवसर पर शायर देवी, सचिव अविनाश चौधरी, प्रधानाचार्या निशि किशोर, सुचित्रा सहित शिक्षक मौजूद रहे I