Home चूरू अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय

अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय

20
0

चूरू (पीयूष शर्मा). जिला परिवहन कार्यालय में वाहन चालक अपना बकाया कर अवकाश के दिनों में भी जमा करवा सकेंगे।

जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशों की पालना में वाहन सॉफ्टवेयर के जरिए कार्यालय के काउंटर पर पांच हजार रुपए से अधिक राशि का कर 31 मार्च तक जमा करवाया जा सकेगा। किसी भी स्थिति में कर संग्रहण हस्तलिखित (मैन्युअल) नहीं लिया जाएगा। कर संग्रहण कार्य में तेजी लाने के लिए मार्च 2022 में राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय तथा कार्यालय के बाहर स्थापित अस्थाई कर संग्रहण केंद्र खुले रहेंगे।