Home एंटरटेनमेंट पर्दे पर नजर आएंगे राजस्थानी डॉन करमचंद

पर्दे पर नजर आएंगे राजस्थानी डॉन करमचंद

48
0

चूरू (पीयूष दाधीच). एजी फिल्म सिटी के बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म डॉन करमचंद के पोस्टर का विमोचन व मुहूर्त बुधवार को एजी फिल्म सिटी के डायरेक्टर अफजल हसन गौरी व लेखक निर्देशक वासुदेव सिंह ने किया।

इस मौके पर निर्माता-निर्देशक अफजल हसन गौरी ने बताया कि एजी फिल्म सिटी के हर प्रोजेक्ट में स्थानीय प्रतिभाओं को अभिनय का अवसर दिया जाएगा। जो प्रतिभाएं कला के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं, वे संपर्क कर सकती हैं। राजस्थानी कलाकारों को रोजगार व अभिनय का मंच मुहैया करवाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे। संस्थान की ये तीसरी राजस्थानी फिल्म है।

लेखक व निर्देशक वासुदेव सिंह ने फिल्म के बारे में चर्चा के दौरान बताया कि यह एक माफिया पर आधारित कहानी है। जो डॉन करमचंद के इर्द-गिर्द घूमती है। जल्द ही इसका चूरू क्षेत्र में फिल्मांकन शुरू किया जाएगा। निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार को राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा। तय समय पर फिल्मों पर मिलने वाली सब्सिडी को जारी की जानी चाहिए। ताकि निर्माता निर्देशक पर पडऩे वाला आर्थिक भार कुछ कम हो।

रचना कोठारी ने मंगल गीत प्रस्तुत कर मां सरस्वती व भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर राज रावल हरिकिशन हरनी, गिरीश कौशिक, अभिनेत्री नूर कथूरिया, अभिनेत्री नैंसी सिंह, सैयद मोहम्मद हुसैन, गुलामरसूल गौरी, इमरान गौरी, साजिद भाटी, अमित पंवार व सुनील राजपूत आदि उपस्थित थे। संचालन राकेश पंवार ने किया।