श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया)। स्थानीय पुलिस ने कस्बे के सुरानी बाजार में फैंसी बाजार की गली के पास से एक व्यक्ति को गांजा बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जब वे टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति सफेद रंग की थैली सहित खड़ा था जो पुलिस को देख कर घबराया और भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने घेर कर रोका व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सागरमल पुत्र बंशीधर मिठारवाल निवासी ढाणी लाला वाली तन हांसपुर बताया। बताया गया है कि उसके पास मिली थैली में 450 ग्राम गांजा पाया गया। आरोपी द्वारा बिना लाइसेंस परमिट के गांजा कब्जे में रखना जुर्म होने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाना श्रीमाधोपुर में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर प्रकरण अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी रींगस को भेजा गया।



















