Home टॉप न्यूज़ अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन

10
0

नीमकाथाना(हरीश देवंदा)। कस्बे की न्यू सेंट्रल एकेडमी के छात्र बिट्टू सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह का अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है । छात्र की सामान्य वर्ग में 7 वी रैंक आई है।
सैनिक एवं मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली न्यू सेंट्रल एकेडमी डायरेक्टर नगेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस कठिनतम प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित करना किसी इतिहास को रचने से कम नहीं है ।
विद्यार्थी ने प्रवेश परीक्षा के लिए पूरी लगन के साथ वर्ष भर कठिन परिश्रम किया था। विद्यार्थी ने अपनी सफलता का श्रेय माता आशा कंवर पिता श्रीपाल सिंह व गुरुजनों को दिया।