Home जीवन मंत्र 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर...

16 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर कल

55
0

झुंझुनू (मेघनाद शर्मा)। देवकरणदास झाबरमल टीबडेवाल अस्पताल गांधी चौक झुंझुनू में स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का कल पुष्य नक्षत्र में आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए रामनिवास सोनी ने बताया कि स्वर्ण प्राशन सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक संस्कार है। सोमवार को आयोजित होने वाले शिविर में डॉ नवीन एवं डॉ निकिता चौधरी आयुर्वेदिक चिकित्सक देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगे। स्वर्ण प्राशन संस्कार के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉक्टर निकिता चौधरी ने बताया नवजात से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को कराए जाने वाले संस्कार स्वर्ण प्राशन (गोल्ड) के साथ शहद,ब्रह्माणी,अश्वगंधा,गिलोय,  शंखपुष्पी, वचा आदि जड़ी बुटियों से निर्मित एक रसायन है। जिसका सेवन पुष्य नक्षत्र के दौरान किया जाता है। स्वर्ण प्राशन संस्कार से बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक गति में अच्छा सुधार होता है। यह बहुत ही प्रभावशाली और इम्युनिटी बूस्टर होता है, जो बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here