Home टॉप न्यूज़ अपना घर आश्रम नोखा में आम सभा की बैठक हुई संपन्न

अपना घर आश्रम नोखा में आम सभा की बैठक हुई संपन्न

27
0

श्रीराम तिवाड़ी

नोखा (दैनिक नवयत्न)। आज दिनांक 13 मार्च 2022 को अपना घर आश्रम नोखा में आम सभा की बैठक रखी गई बैठक की शुरुआत प्रार्थना से की गई विगत 2 वर्षों में आय और व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष रमेश जी व्यास द्वारा दिया गया अपना घर आश्रम की संपूर्ण जानकारी,अपना घर की विचारधारा को सार्थक करना की सेवा ही हमारी पूजा एवं आराधना है के लिए श्रेष्ठतम सेवा मिशन 2022 की संपूर्ण जानकारी एवं अपना घर नोखा को28, 29 एवं 30 मई राधा कृष्ण जी महाराज द्वारा नानी बाई के मायरे का समय दिया गया है इसकी भी जानकारी अध्यक्ष श्रीमती किरण झंवर द्वारा दी गई निर्माण की जानकारी सचिव ओम प्रकाश जी मूंधड़ा द्वारा प्रदान की गई आगामी 2 वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमान ब्रज रतन जी तापड़िया, सचिव श्रीमान रमेश जी व्यास एवं कोषाध्यक्ष श्रीमान गजेंद्र जी पारख को सर्वसम्मति से बनाया गया चुनाव अधिकारी के रूप में अपना घर आश्रम नोखा के कोर्डिनेटर एवं मुख्यालय भरतपुर द्वारा चुनाव अधिकारी के रूप में पी नागपाल उपस्थित रहे आज की इस बैठक में नीरू नागपाल,रामपाल बागड़ी, हनुमान झंवर,भगीरथ झंवर, मुरलीधर गोदारा, सीकर चंद पींचा, रतन लाल पारख, मंजू देवी पारख, विनोद मोदी, सुरेंद्र हीरावत, उर्मिला तापड़िया, उमेश माहेश्वरी, जगदीश डागा, ओमप्रकाश तिवाड़ी, प्रहलाद झंवर,मुरली मनोहर मोहता, अनिल झंवर,मंजू बैद, जयश्री भूरा, सुंदर डागा, संजू चांडक, सतीश झंवर,गोपाल पंचारिया,संदीप मालू, सीमा मिश्रा एवं अभिलाषा मालू उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष की शपथ ग्रहण पी नागपाल द्वारा करवाई गई राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here