Home झुंझुनूं पुलिस की लाठी के जवाब में छात्रों ने किया पथराव

पुलिस की लाठी के जवाब में छात्रों ने किया पथराव

8
0

ऊंची आवाज में बसता रहा डीजे पुलिस नहीं कर पाई जब्त

जय जांगिड़

झुंझुनू (दैनिक नवयत्न)। विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई के पूर्व महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में छात्र हुए उग्र, पुलिस ने लाठी मार खदेड़ना चाहा छात्रों ने भी लाठी का जवाब पत्थर से देते हुए पुलिस पर पत्थर बरसाए जिसको लेकर पुलिस और छात्रों के बीच आधे घंटे तक हुआ हंगामा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झुंझुनू के मोरारका कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज दोपहर जमकर हंगामा किया। छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य मार्ग रोड नंबर 1 पर डीजे बजाते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे ठीक उसी समय जिला कलेक्टर कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित सूचना केंद्र में कलेक्टर की क्लास के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे । कलेक्ट्रेट का मुख्य दरवाजा एहतियात के तौर पर पहले ही बंद किया जा चुका था। एनएसयूआई के छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए डीजे भी ऊंची आवाज में बजाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे, छात्रों ने जिला कलेक्टर को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए , पुलिस ने रोका तो जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। ऐसा करते छात्रों को पुलिस ने लाठी मारकर खदेड़ा शुरू किया तो छात्र उग्र हो गए। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का जवाब देते हुए छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में एक महिला कॉन्सटेबल मामूली रूप से घायल हुई। पुलिस ने एक छात्र नेता समेत 22 जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया।

यह थी विद्यार्थियों की मांग

राजकीय मोरारका महाविद्यालय में लाइब्रेरियन पद सहित रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, उर्दू विषय को वैकल्पिक तौर पर शुरू करने, पीजी कक्षाओं में कुछ नए विषय जोड़ने और कॉलेज परिसर में कैंटीन शुरू करने की मांग कर रहे थे।

कोलाहल नियम की उड़ी धज्जियां

ऊंची आवाज में टेप रिकॉर्डर बजाते हुए ऑटो, टैक्सी , ट्रैक्टर अन्य वाहनों पर तो पुलिस खानापूर्ति के तहत कोलाहल नियम में कार्रवाई करते नजर आती है लेकिन आज शहर के मुख्य मार्ग पर ऊंची आवाज में डीजे बजाते हुए निकली रैली और कलेक्ट्रेट पर जमकर हुए प्रदर्शन में उपयोग किया गया डीजे वाहन पर कोई कार्रवाई ना होना अपने आप में पुलिस की संदिग्धता पर सवाल खड़ा करता है।

भगदड़ में निकल गया डीजे वाहन

कोलाहल नियम के बारे में झुंझुनू कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान डीजे भगदड़ की वजह से निकलने में कामयाब हो गया इसलिए जब्त नहीं हो पाया।

बड़ा सवाल : भगदड़ लेकिन चोटिल नहीं

छात्रों द्वारा आज कलेक्टर पर किए गए प्रदर्शन के दौरान कोतवाली थानाधिकारी झुंझुनू का कहना है कि भगदड़ के दौरान डीजे भागने में कामयाब हो गया , वहीं बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब भगदड़ थी और डीजे निकला लेकिन कोई चोटिल नहीं हुआ अपने आप में बड़ा सवाल बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here