Home झुंझुनूं विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

7
0

झुंझुनू (जितिन बोस)। नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज मलसीसर रोड झुन्झुनू में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया यानि स्वस्थ शरीर का होना व्यक्ति का सबसे बड़ा सुख है स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग को जन्म देता है व स्वस्थ दिमाग ही प्रसिद्धी दिलाता है इसलिए स्वस्थ रहना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम अवर प्लानेट, अवर हेल्थ रखी गई। स्वास्थ्य मानव सुख और कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रिंकी, चन्द्रमुखी, गरिमा, निघा, मोनिका, गुलफाम प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्राचार्य विवके त्रिपाठी, विष्णु किरोड़ीवाल, राजेश माण्डिया, जैसमीन, प्रियंका, सीमा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here