श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया)। महावीर दल अखाड़ा परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिसर में अखाड़ा के स्वयंसेवक हरीश जीनगर व मुकेश सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता दंड, बनेठी, तलवार व चकरी चलाना सीख रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के मुकेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रैल को पंचमुखी हनुमान जी का मशाल जुलूस के साथ भगवान पंचमुखी बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा व शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई चौपड़ बाजार में समापन होगा। हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिवार के स्वयंसेवक अभी से तैयारी में लगे हुए हैं।



















