बुहाना (आयुष डैला)। अटल सेवा केंद्र में शुक्रवार को बुहाना सरपंच दशरथ सिंह ने बुहाना को सरकारी कॉलेज मिलने पर निर्माण के लिए जगह को लेकर वार्ड पंचों की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान जगह को लेकर चर्चा की गई।
पंच व सरपंचों की सहमति से बुहाना कस्बे में स्थित खेमका स्कूल के पास 6 हेक्टर जमीन सरकारी कॉलेज के लिए आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पंच कृष्ण सिंह, पंच संजय नाडिया, पंच बाबूलाल, पंच सादुल सिंह, इकबाल खान, पंच नौरंगलाल, पंच बजरंग लाल आदि मौजूद रहे।



















