Home झुंझुनूं वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी

वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी

17
0

बुहाना (आयुष डैला)। बुहाना एसडीएम द्वारा वकीलों के साथ दुव्र्यवहार के कारण वकीलों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे वकीलों को अखिल भारतीय किसान महासभा ने भी समर्थन देकर धरने में शामिल हुए। बताया कि 30 मार्च को खेतड़ी के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बुहाना कैंप कोर्ट खोलने के लिए निरीक्षण करने आए थे।  बुहाना बार अध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने एसडीएम को वकीलों द्वारा न्यायाधीश से मिलने की बात कहकर मामलों में आगामी तारीख देने का आग्रह किया जिस पर एसडीएम भडक़ उठे कहा कि मेरे सामने किसी अन्य कोर्ट का नाम नहीं ले काम करना है तो आना होगा।

जिस पर नाराज वकीलों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया आज पांचवे दिन अखिल भारतीय महासभा किसान ने भी वकीलों के समर्थन में आकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। किसान महासभा राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरी ने कहा कि वकीलों के साथ एसडीएम के द्वारा दुव्र्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब तक बुहाना एसडीएम का तबादला नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रखा जाएगा। धरने में ओमप्रकाश झारोडा, रामकुमार यादव, रामेश्वर मैनना, जगदेव, विजयपाल, संदीप, राजेंद्र, राजकुमार, कुलदीप, मुकेश, सुधीर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here