झुंझुनू (जय जांगिड़)। मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव तोलियासर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को सैकेण्डरी स्तर क्रमौन्नति करवाने हेतु भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के द्वारा ज्ञापन दिया गया। ढूकिया ने बताया कि गांव तोलियासर ग्राम पंचायत मुख्यालय है, जिसमें मोतीसर, चन्द्रपुरा, मुखवास, तोलियासर के किसी भी गांव में माध्यमिक विद्यालय नहीं है।
पंचायत समिति मण्डावा में 25 ग्राम पंचायते है, जिनमें 24 ग्राम पंचायतो में सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी स्कूलें है, लेकिन ग्राम पंचायत तोलियासर में उच्चतम विद्यालय आठवीं तक का ही है, जबकि राज्य सरकार के नियमानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय खोला जाना वांछनीय है। ज्ञापन सौंपते समय योगेश ढूकिया, अमित ढूकिया, धर्मेन्द सिंह, मनफूल महला, आशीष कुमार, सज्जन शेखावत, चिरंजीलाल जांगिड़, संदीप शेखावत, भवानी सिंह, धर्मवीर शेखावत, अंकित जांगिड़, कपिल ढूकिया, रविन्द्र ढूकिया आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




















