Home झुंझुनूं लोहिया स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

लोहिया स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

3
0

चिड़ावा (विजेंद्र सिंह लमोरिया)। लोहिया सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपर प्राइमरी, प्री प्राइमरी और किंडरगार्टन स्तर पर फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों, सैनिकों, देवी देवताओं, न्यूज़पेपर, कोरोना, परियों सहित अनेक वेशभूषाओं में अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।

इस आयोजन का निरीक्षण निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रबन्ध निदेशक रामसिंह नेहरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, चेयरपर्सन ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया ने किया। साथ ही बच्चों का उत्साहवर्द्धन भी किया।

अध्यापिका कविता कुमावत, सीमा शर्मा, काजल के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में निर्णायक अनिता जांगिड, सीमा शेखावत, नीतू खान ने बताया कि अपर प्राइमरी स्तर पर रॉक्सी प्रथम, ख्वाईश द्वितीय, चंचल तृतीय प्री प्राइमरी स्तर पर अर्जुन और जुबेर खान प्रथम, आराध्या और सालिजा द्वितीय, भाविक तृतीय रहे।

किंडरगार्टन स्तर पर भानुज चौधरी और जतिन प्रथम, युवांशु द्वितीय, प्रियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर पूरनमल गजराज, गुलजार खान, कन्हैयालाल लाठ, संदीप राव, सरिता राव, राजीव जांगिड़, सुनील पायल, सुरेश भालोठिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here