Home चूरू जिला शिक्षा अधिकारी का किया सम्मान समारोह का आयोजन

जिला शिक्षा अधिकारी का किया सम्मान समारोह का आयोजन

14
0

राजलदेसर (ललित दाधीच)। रेगर समाज द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल गहनोंलिया का सम्मान समारोह का आयोजन पार्षद भागीरथ रेगर की अध्यक्षता में रखा गया जिसमें मंच पर विराजित अतिथि किशनलाल गहनोंलिया, गजानंद खेड़ीवाल, हजारीमल बाकोलिया ,हंसराज सुंकरिया, ख्यालीराम सेवलिया, के सानिध्य में सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया । जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र, शॉल, साफा, माला, मोमेंटो भेंट करके उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मंच पर विराजित अतिथियों का भी सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज के प्रमुख व्यक्तियों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति अब मेरा दायित्व और बढ़ गया है इसीलिए मैं कोशिश करूंगा कि दायरे में रहते हुए सभी की अपेक्षाओं को पूरी कर सकूं उन्होंने समाज के व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई एवं उनका उज्जवल भविष्य संवारे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय नंबर 3 को क्रमोन्नत करने व स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए उपस्थित सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल ने कहा आप लोगों ने जो मान सम्मान दिया है उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। कार्यक्रम में नरेंद्र सुकरिया, धर्मचंद फुलवारिया आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ख्यालीराम सेवलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here