ललित दाधीच (राजलदेसर)। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर कस्बे की श्री नाथ नगर गौशाला में गौ सेवार्थ विशाल सुंदरकांड का पाठ का आयोजन रखा गया है। गौशाला के मंत्री पवन बोथरा ने बताया दिनांक 16 अप्रैल को शाम 6 बजे राजलदेसर कस्बे के प्रसिद्ध सुंदरकांड वाचक मनोज मारू द्वारा शानदार संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा।
इसको लेकर सभी गौशाला के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है गौशाला के मंत्री पवन बोथरा ने बताया गौ सेवार्थ होने वाले इस कार्यक्रम में कस्बे वासियों से संपर्क किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसके अलावा गोशाला परिसर में तैयारियां जोर शोर से चल रही है।



















