सीकर (अनिल सोनी)। तोदी नगर स्थित विद्या भारती बीएड एवं एसटीसी कॉलेज में पांच दिवसीय मुक्त वायु सत्र कार्यक्रम संस्था निदेशक धीरज कीविधिवत घोषणा द्वारा प्रारम्भ हुआ। इन पांच दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत परिण्डे लगाना, थैला वितरण, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहन्दी प्रतियोगिता, आषुभाषण/कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में पेडीलाईट समूह के द्वारा रश्मि अग्रवाल के द्वारा कला प्रदर्शन के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बोतल आर्ट, सन पेटिंग एवं डोकोपेज आदि बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यवीर सिंह चिराना, सचिव अरूण कुमार मित्तल, प्राचार्य डॉ. मीना जोशी एवं महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम की प्रशंषा की। संस्था प्राचार्य डॉ. मीना जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।




















