मलसीसर (रमेश शर्मा)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सोमवार को अलसीसर पंचायत समिति में हुआ । कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट की अध्यक्षता में हुआ। तथा मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनिया व वीडीओ उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी दी गई सहायता राशि किस प्रकार प्राप्त की जाती है किन किन व्यक्तियों को चिरंजीवी योजना में लाभ मिल सकता है तथा किस प्रकार से लाभ देना चाहिए आदि चिरंजीव योजना से संबंधित जानकारी दी गई । स्वास्थ्य मेले में सभी रोगों के डॉक्टर उपस्थित रहे। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया तथा विकलांग प्रमाण पत्र दिए गए। राजस्थान के प्रसिद्ध कठपुतली खेल के माध्यम से कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना की जानकारी दी गई।




















