श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। निकटवर्ती ग्राम नाथूसर में सोमवार को प्रशासन ने मय जाब्ता पहुंचकर गैर मुमकिन नदी पर से लगभग 3 बीघा भूमि पर से तारबंदी किये हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।
श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि कार्यवाही के दौरान थाना श्रीमाधोपुर का पुलिस जाब्ता, हल्का पटवारी व गिरदावर नाथूसर, ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई जेसीपी की सहायता से सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया।




















