राजलदेसर (ललित दाधीच )। सैन जयन्ती के उपलक्ष्य में सैन भवन में स्व. पाचीलाल टोकसीया की पुण्यतिथि एवं पुत्रवधू स्व. द्रोपती देवी व स्व. तारा देवी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। शिविर का शुभारम्भ भोले बाबा बगीची के संत सुरजीत नाथ महाराज के कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर 87 युवाओं ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लक्ष्मीपत मारू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आज समाज के युवाओं एवं सभी वर्गों के युवाओं ने बढ़ चढक़र जिस तरह से रक्तदान किया है यह बहुत पुण्य का कार्य है।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में इसी तरह का सहयोग करने की कामना की।



















