Home चूरू लापरवाही से बह गया हजारों लीटर पानी

लापरवाही से बह गया हजारों लीटर पानी

14
0

राजलदेसर (ललित दाधीच )। कस्बे के पश्चिम दिशा की ओर मोड़िया धोरा के पास स्थित पानी की टंकी ओवर फ्लो होने के कारण करीब 20 मिनट तक हजारों लीटर पानी ऐसे ही व्यर्थ बह गया। सूचना मिलते ही नगर पालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश घिंटाला मौके पर पहुंचकर जायजा लेते हुए तुंरत फोन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया।

पालिका उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि राजलदेसर पीएचडी एक्सईएन को तीन बार फोन किया मगर फोन कॉल का जबाब नहीं दिया। रतनगढ़ जेईएन को फोन किया तो कहा कि मेरे को पता नहीं है आप पहले राजलदेसर फोन किया करो।

घिंटाला ने कहा कि ऐसे ही काफी दिनों से कस्बे में पानी की काफी किल्लत है।
इस भीषण गर्मी में आम जनता पानी के लिए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है और प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। अगर यहीं हालत रहे तो आने वाले समय में आम जनता पानी की एक एक बूंद के लिए तरस जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here