Home टॉप न्यूज़ बेटी की शादी की खुशी को लगी आग की नजर

बेटी की शादी की खुशी को लगी आग की नजर

45
0

नदबई (मनोज बौहरा)। नदबई विधानसभा क्षेत्र में उच्चैन पंचायत समिति के गांव मदरियापुरा निवासी बंसता जाटव ने दिन रात मेहनत कर अपनी पुत्री की शादी में बरातियों के लिए दावत व पुत्री के लिए दहेज का सामान एकत्रित किया लेकिन शादी की खुशियों को नजर लग गई। जब अचानक आग लगने से दावत व दहेज का सामान जलकर बर्बाद हो गया। मदरियापुरा में अचानक हुए भीषण अग्निकांड में पीडि़त बसंता जाटव सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के छप्परपोश मकान में आग लगने से लोगों का घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया।

सूचना पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना व उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने मौके पर पहुंच पीड़ित लोगों को सांत्वना दी। साथ ही राशन सामग्री वितरित करते हुए हरसंभव सहयोग करने को कहा। इस दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को लोगों की सहायता के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

विभागीय सूत्रों की मानें तो मदरियापुरा निवासी रविन्द्र सिंह के छप्परपोश मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। आग लगने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हव के चलते आग ने समीपवर्ती एक दर्जन से अधिक लोगों के छप्परपोश मकान को भी चपेट में ले लिया। आग लगने पर ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।

लेकिन करीब एक घण्टे बाद बयाना नगर पालिका मुख्यालय से पहुंची दमकल गाड़ी से पहले ही आग की चपेट में बसंता जाटव के छप्परपोश मकान में रखे शादी की दावत व दहेज का सामान सहित रविन्द्र सिंह, पवन सिंह, बाबूलाल जाटव, उदयसिंह जाटव, विजेन्दर जाटव, मोतीराम जाटव, सुरेश जाटव, नवल सिंह जाटव, पुष्पा जाटव, सत्येन्द्र सिंह, बादाम कुशवाह व मानसिंह जाटव के छप्परपोश मकान में आग लगने से घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here