श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया)। विप्र सेना की कार्यकारिणी का विस्तार संरक्षक सतनारायण खांडल, कैलाश सारस्वत की अध्यक्षता में गोपीनाथ मंदिर में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष दिनेश दादिया की अनुशंसा पर श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन किया गया ।उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शेट्टी, उपाध्यक्ष नागेश शर्मा कोटडी, महामंत्री नितिन तिवारी, महामंत्री पंडित अजय शर्मा, मंत्री पंकज शर्मा, मंत्री पवन गोठवाल, प्रचार प्रसार मंत्री सितिज पारीक, राहुल नोहाल को दायित्व सौंपा गया। सभी ने समाज के प्रति सक्रिय रहकर काम करने की शपथ ली। आगामी कार्यक्रम परशुराम जन्मोत्सव पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपनी संपूर्ण सहभागिता के साथ 1 मई को विप्र सेना के तत्वाधान में होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया, साथ ही विप्रसेना तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने अक्षय तृतीया पर सभी विप्र बंधुओं को अपने अपने यथाशक्ति अनुसार दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए आह्वान किया गया।




















