झुंझुनू (जितिन बोस)। न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी विंग में फिल द कलर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गर्वित एवं भव्य, द्वितीय स्थान पर तन्वी एवं रुही एवं तृतीय स्थान पर डिवा चौधरी एवं राजाहुल रहे।
संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे एवं कहा कि प्रतिभा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती एवं इस प्रकार के सहशैक्षणिक गतिविधियों से ही विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रिंसिपल वन्दना जांगिड़ व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।




















