लोसल ( नंंदलाल गौड़ )। हर महिने की अंतिम 30 तारीख को हर महिने बंद रहने वाला लोसल का बाजार इस बार बंद नही रहकर शनिवार को खुला रहेगा। अंचल में शादी विवाह के सावे शुरू होने विशेषकर 3 मई को अक्षय तृतीया पर शादी विवाह की सीजन को मद्देनजर रखते हुए एवं ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए बाजार खुला रखने का निर्णय व्यापार मंडल लोसल ने लिया है।



















