Home टॉप न्यूज़ ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

43
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को स्टेशन रोड पर स्थित कयाल धर्मशाला में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने किया। स्वास्थ्य मेले की जानकारी देते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति प्रकाश सैनी ने बताया कि मेले में टेलीमेडिसिन के 6 ,बाल विकास 40, चिरंजीवी योजना 130 , योगा 30 मेडिकल मोबाइल 10, कोविड टीकाकरण 69, यूनानी पैथी 40, विकलांगता प्रमाण पत्र 5, आरबीएस के 50, नाक कान गला 25, नेत्र रोग 57, चर्म रोग 30, मेडिसिन विभाग 46, दंत विभाग 19, शिशु रोग 43, स्त्री रोग 45, एनसीडी 93, विविध जांच 111, सामान्य रोगी 350 ,ब्लड डोनेशन 11 ,इस तरह कुल 1210 रोगियों को हेल्थ मेले में लाभान्वित किया गया।

हेल्थ मेले में शुक्रवार को विशेष बात यह रही कि यहां के उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ,पंचायत समिति के विकास अधिकारी हरि सिंह ने भी रक्तदान किया।

शिविर में प्रधान पंचायत समिति रामकोरी यादव, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र श्रीमाधोपुर के प्रभारी डॉ. राजेश मंगावा, महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमाधोपुर के एनसीसी कैडेट्स, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर के स्काउट्स, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ सहित अनेक लोगों ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय कार्य किया। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक जॉन जयपुर डॉक्टर खेलशंकर भारद्वाज ने हेल्थ मेले का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here