Home टॉप न्यूज़ प्रशासन ने कागजो में 91 की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली

प्रशासन ने कागजो में 91 की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली

50
0

नीमकाथाना (हरीश देवंदा)। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने कैंप प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को बिजली, पानी, सड़क एवं आम रास्तों पर अतिक्रमण सहित अनेक जन हित की समस्याओं के समाधान की मांग प्रशासन से की। शिविर में राजस्व ग्राम मंडोली भूमि खसरा नंबर 297 गैर मुमकिन रास्ते पर अतिक्रमण कर कॉलोनी विकसित करने बाबत शिकायत की गई ‌। आम रास्तों को खुलवाने को लेकर जनसुनवाई शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता पुरणमल व धर्मपाल सैनी ने शिकायत में अवगत कराया कि पूर्व में शिकायत उपरांत प्रशासन ने कागजो में 91 की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली ।

जबकि मौके पर उक्त रास्ते से अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया। जो काफी पुराना प्रचलित आम रास्ता एवं आवागमन का एकमात्र रास्ता है। आम रास्ते पर पक्के मकान का निर्माण कर आवागमन का रास्ता पूर्णतया बंद कर दिया जिससे आने जाने वाले राहगीर एवं पीछे के खेत वालों किसानों को काफी परेशानी एवं असुविधा हो रही है।

इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 मंडोली पथ के नाम से विख्यात प्रचलित रास्ते को भी भू माफियाओं द्वारा बैचान कर रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है कस्बा नीमकाथाना खसरा नंबर 15 87 1589 जो राजस्व रिकॉर्ड में गैर मुमकिन रास्ता नगर पालिका नीम का थाना के नाम रिकॉर्ड में दर्ज है बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका द्वारा इस रास्ते पर भौतिक रूप से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है जिससे वार्ड वासियों को इस रास्ते पर आने जाने वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपखण्ड अधिकारी ने जन सुनवाई शिविर में जनहित की समस्याओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here