रतनगढ़(नवरतन वर्मा)। राजकीय प्रकाश माध्यमिक विद्यालय मेें वार्षिकोत्सव व भामाशाह अभिनंदन समारोह ओमप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेठ सोहनलाल दूगड चैरिटी ट्रस्ट, कोलकाता के ट्रस्टी संतोष श्यामसुखा, विशिष्ट अतिथि सीमा श्यामसुखा, पार्षद वीणा बाकोलिया व संस्था प्रधान राजेन्द्रकुमार मंचस्थ अतिथि रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्यामसुखा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों व सुसंस्कारों की महत्ता से अवगत कराया। अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने विद्यालय विकास की निरंतरता का आश्वासन दिया।
संस्था प्रधान राजेन्द्रकुमार ने शाब्दिक स्वागत किया तथा भामाशाहों के येागदान की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह संतोष श्यामसुखा, सीमा श्यामसुखा व भामाशाह प्रेरक ओमप्रकाश चौधरी का साफा, शॉल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह श्यामसुखा का स्थानीय रेगर व खटीक समाज के प्रतिनिधियों द्वारा भी अभिनंदन किया।
इससे पूर्व अतिथियों व भामाशाह ने ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में कक्षा कक्षों व बरामदे में निर्मित कोटा स्टोन फर्श, रसोईघर, प्रवेशद्वार निर्माण कार्य के शिलालेख का अनावरण किया।
इस अवसर पर पार्षद नेमीचन्द चावला, जगदीशप्रसाद खटीक, सुरेन्द्र गाडगिल, मनीराम पंवार, मनीषा कस्वां, अभिभावक, स्टाफ व गणमान्यजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंचीय संचालन राकेश गहलोत नेे किया।




















