Home टॉप न्यूज़ कला प्रदर्शनी का अवलोकन

कला प्रदर्शनी का अवलोकन

8
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। निकटवर्ती ग्राम नांगल- नाथूसर में राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह एवं कांग्रेस नेता बालेंदु सिंह शेखावत के आतिथ्य में गोल्ड मेडलिस्ट मंजू शेखावत द्वारा निर्मित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है । लेकिन उनको समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं ।
गांव नांगल में मूर्तिकार मंजू शेखावत ने 22 साल की उम्र में विभिन्न देवी-देवताओं, महापुरुषों, राजनेताओं की मिट्टी से हूबहू मूर्तियां बना रही है। इससे ग्रामीण अंचल की अन्य प्रतिभाओं को मोटिवेशन मिलेगा। बालेंदु सिंह शेखावत, पदमश्री सम्मानित जगदीश पारीक, सेनि आरटीओ भवानी सिंह शेखावत, राजपूत सभा के कोषाध्यक्ष झब्बर सिंह, दुर्गासहाय गुप्ता, एडवोकेट रघुवीर सिंह, श्रवण सिंह महरौली ने भी विचार रखे। श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, प्रशासनिक सुधार विभाग के सहायक निदेशक राकेश लाटा, राव शेखा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर सिंह खेजरोली मौजूद रहे। सेनि आरटीओ भवानीसिंह ने मूर्तिकार मंजू शेखावत को 51 सौ रुपये का प्रोत्साहन दिया।