Home चूरू बाबा श्याम ने किया नगर भ्रमण, जयकारों से गूंजा शहर

बाबा श्याम ने किया नगर भ्रमण, जयकारों से गूंजा शहर

7
0

चूरू (पीयूष शर्मा). शहर में प्रतिभानगर स्थित श्याम मंदिर के 47वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में चल रहे धार्मिक आयोजनों की शृंखला में मंगलवार को बाबा श्याम की शोभा व निशानयात्रा निकाली गई।

आयोजन समिति के कैलाश नवहाल ने बताया कि 51 निशान के साथ शाही लवाजमे से निकली शोभायात्रा में रथ पर विराजमान बाबा श्याम ने नगरभ्रमण किया। शिव-पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान व शिव पूजन की झांकियों से सजी शोभायात्रा के दौरान शहर बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। बाबा श्याम का गुलाब के फूलों से शृंगार किया गया। पुजारी संतोष बुढाढऱा ने बताया कि श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने भगवान शंकर व पार्वती का पूजन कर बाबा श्याम के धोक लगाई। भजनों से बाबा श्याम व शिव की महिमा का गुणगान किया। शोभायात्रा में हिसार हरियाणा के रोहित चौहान के नेतृत्व में ओमास ओजस ग्रुप के कलाकारों की ओर से सजाई गई झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।