Home टॉप न्यूज़ मूलभूत समस्याओं का हो प्राथमिकता से समाधान : विधायक अवाना

मूलभूत समस्याओं का हो प्राथमिकता से समाधान : विधायक अवाना

45
0

नदबई (मनोज बौहरा)। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों की समस्या समाधान में अधिकारियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी लापरवाही बरतते है तो निश्चित कार्रवाई होगी। ऐसा कहते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम दौरान पूजा-अर्चना कर दमकल गाड़ी सहित सफाई के अन्य उपकरण का शुभारम्भ किया।

इससे पहले नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार के नेतृत्व में नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विकास कार्यो को प्राथमिकता देने का संदेश देते हुए बजट की कमी नहीं रहने व विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को एकजुट होने को कहा।

बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दमकल गाडी सहित अन्य उपकरणों का शुभारम्भ किया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष नगर पालिका परिसर में आयोजित जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनी। जनसुनवाई दौरान नगर पालिका जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा आवेदन में हो रही लेटलतीफी व गर्मी में पानी की समस्या का प्रमुखता से मुद्दा उठाया।

जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही अनिमितता बरतने पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इससे पहले नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने वार्ड के लोगों की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्र में वार्ड के लोगों की समस्याओं को लेकर हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here