राजलदेसर (ललित दाधीच)। कस्बे में वार्ड नंबर 17 में स्वर्गीय किशनलाल स्वर्गीय थानमन लक्ष्मीदेवी पुण्यस्मृति में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का मंगल कलश यात्रा के साथ शनिवार को शुभारंभ हुआ। टाटिया शिवालय से बैंड बाजा के साथ सुहागिन महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण करके यात्रा में भगवान श्री कृष्ण के गुणगान से कस्बे को गुंजायमान कर दिया गया। आयोजककर्ता गजानंद टाक ने बताया 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाली भागवत कथा में कथावाचक ब्रह्मचारी संत गोविंददास महाराज अपने मुखारविंद से कथा का रसास्वादन कराएंगे। आज 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का समय होगा।




















