झुंझुनू (जितिन बोस)। स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गये। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि बेजुबान पक्षियों के लिए गर्मी की तीव्रता को देखते हुए हमारा कर्तव्य मानव के प्रति ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों के प्रति भी अच्छा होना चाहिए, इस प्रकार के कार्यों से ही व्यक्ति महान सफलता प्राप्त कर सकता है। एवं बताया कि परिण्डे बांधने ही नहीं जबकि प्रतिदिन पानी डालने का कर्तव्य भी निभाना चाहिए। कार्यवाहक कॉलेज प्राचार्या पिंकेश ने भी छात्राओं को इन बेजुबान पक्षियों के लिए महाविद्यालय में ही नहीं, अपने घर और घर के आस-पास भी परिण्डे बांधने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे ।




















