Home झुंझुनूं पदयात्रियों के लिए कल से लगाया जाएगा शिविर

पदयात्रियों के लिए कल से लगाया जाएगा शिविर

5
0

झुंझुनू (सोनी)। स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनू द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सीतसर-भीमसर बालाजी मेला पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति सचिव ने बताया कि हरियाणा, पंजाब तथा अन्य दूरस्थ स्थानों से आने वाले पदयात्रियों एवं दर्शनार्थियों के लिए सीतसर स्टैंड मुख्य मार्ग पर 14 अप्रैल सुबह से 15 अप्रैल रात्रि तक जलपान, अल्पाहार तथा मेला व्यवस्था सहित दवा नि:शुल्क शिविर विश्वनाथ सोनी तूणगर के आर्थिक सहयोग लगाया जाएगा।

शिविर का शुभारम्भ गुरुवार को सुबह सवा 11बजे फलाहारी बाबा आनन्द गिरी मुक्तिधाम इन्दिरा नगर झुंझुनू के कर कमलों द्वारा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here