Home टॉप न्यूज़ 30 वाहनों के काटे चालान, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की गई सिफारिश

30 वाहनों के काटे चालान, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की गई सिफारिश

24
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) । वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्ता करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सीकर के आदेशों की पालना में पुलिस की सख्ती बरतते हुए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस्ते हुए 30 वाहन चालकों के चालान काटे गए है व उनके ड्राइविंग लाईसेंस निलंबन के परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेज गया है।

बताया गया है कि 5 वाहन के लाइसेंस पूर्व में निलम्बित हो चुके हैं । थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया की सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम को लेकर पुलिस ने अभियान जारी कर रखा है। थानाधिकारी खंगारोत ने बताया कि जिन वाहनों के चालान किए गए हैं उनमें कचियागढ़ श्रीमाधोपुर के हेमंत, वार्ड 24 श्रीमाधोपुर के मुकेश कुमार, वार्ड 22 के रघुवीर सिंह, जोरावरनगर के विजय कुमार, चौमू के दीक्षु पाठक, जयरामपुरा के राहुल जाट, रींगस के ब्रजपाल सिंह, वार्ड 4 श्रीमाधोपुर के विकास कुमार, कंचनपुर के धर्मपाल, नवोडी काॅलोनी श्रीमाधोपुर के मुकेश कुमार, भादवाड़ी के राकेश कुमार, नांगल के प्रकाश ऐचरा, भोजपुर के जितेन्द्र स्वामी, छीलावाली के सुरजपाल सैनी, डेरावाली नांगल भीम के सुभाष जाट, गंगासागर श्रीमाधोपुर के गीगराज, नालोट के हंसराम, कल्याणपुरा के महिपाल जाट, मऊ के निरजंन सैनी, भारणी के गोगराज, ढाल्यावास के सुभाष, जाग्यावाली तन रलावता के श्योपाल, भारणी के जितेन्द्र, वार्ड 13 श्रीमाधोपुर के राजेश कुमार, तीजावाला जोहड़ श्रीमाधोपुर के अभिषेक, वार्ड 15 श्रीमाधोपुर के ओमप्रकाश, रलावता के मामराज, रानीपुरा के बलराम, वार्ड 20 श्रीमाधोपुर के उज्जवल कसेरा व वार्ड 2 श्रीमाधोपुर के खेताराम का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए प्रस्ताव बनाकर परिवहन विभाग में भेजा गया है। इन सभी के लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here