श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया )। राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के सैकड़ों आयुष नर्सेज ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास जयपुर पहुंचकर प्रदेश में ऐतिहासिक बजट पेश कर पुरानी पेंशन लागू करने पर सीएम अशोक गहलोत का भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री गहलोत के स्वागत के बाद महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने सीएम गहलोत को आयुष नर्सेज की भी पे- ग्रेड सुधारने, वर्ष 2013 के 1005 नर्सेज के पदों को पुनः सर्जित करने तथा महासंघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन प्रस्तुत कर जल्द ही कार्यवाही करने की गुहार लगाई जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी की पीठ थपथपा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर महासंघ के प्रमुख महामंत्री सत्यवीर सिंह आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, कैलाश चंद्र मांड्या, महेंद्र कुमार सिसोदिया, श्रीराम शर्मा, गोपाल सिंह, महेंद्र चौधरी, अशोक कुमार शर्मा, रामावतार परसोया,अशोक कुमार मीणा ,रेखा राव ,कृष्ण मुरारी सैनी, राजेश शर्मा गढ़,अशोक तिवारी, रुडमल कुलदीप ,कैलाश सैनी, श्रवण कटारिया सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया ।



















