नीमकाथाना(हरीश देवंदा)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम जिलों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिलों में सरस्वती माता मंदिर का भव्य निर्माण राजेंद्र कुमार व सज्जन कुमार गुप्ता द्वारा करवाया गया।
शनिवार को स्कूल में बने मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर समारोह पूर्वक भव्य अनावरण किया गया। गौरतलब है कि राजेंद्र प्रसाद एवं उनके भ्राता सज्जन कुमार गुप्ता गांव के भामाशाह के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने जिलों ग्राम में कई अनेक सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सज्जन कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे पिताजी किशोरी लाल बोहरा के पद चिन्हों पर चलते हुए उनकी प्रेरणा से ही इस सरस्वती माता मंदिर का भव्य निर्माण और मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल शिव प्रसाद शर्मा, प्रमोद जीलोवा, प्रमोद अग्रवाल राधेश्याम दीवान, हरिप्रसाद बोहरा, अशोक शर्मा, सुभाष सैनी सरपंच प्रतिनिधि राजेश सैनी सहित विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




















