महेंद्र खडोलिया
श्रीमाधोपुर (नवयत्न)। महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। एनएसएस प्रभारी मांगीलाल कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय में उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 9 गु्रप बनाकर विभिन्न प्रश्न किये गए। प्रश्नो में जागो ग्राहक जागो, अधिकतम खुदरा मूल्य, बिना बिल माल न खरीदे से संबंधित प्रश्नों का समावेश किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महात्मा गांधी गु्रप, द्वितीय स्थान पर नेहरू गु्रप व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से लाल बहादुर व अटल बिहारी गु्रप रहे। महात्मा गांधी गु्रप के सदस्यों ज्योत्सना चौधरी, हितेश गोपालका, डिंपल कुमावत व पवन योगी को निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीके सैनी, उपप्राचार्य विजेंद्र कुमार, वाणिज्य संकाय प्रभारी मनीष अग्रवाल व सुशीला देवी द्वारा प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में व्याख्याता गोविंद कुमावत, विष्णु कुमार मीणा व अशोक गहलोत थे।




















