Home टॉप न्यूज़ हिन्द की आजादी में सर्वसमाज का रहा योगदान: कागट

हिन्द की आजादी में सर्वसमाज का रहा योगदान: कागट

20
0

लाडनूं (अबूबकर बल्खी)। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से संस्कार उमावि में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर नगरपालिका के 220 सफाई प्रहरियों का सम्मान किया गया। राजकीय कन्या कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र कागट ने भारतीय इतिहास व देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सर्वधर्म के लोगों की तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया उन्होने हिन्द की आजादी में सभी जाति, धर्म और समाज के लोगों का बराबर योगदान बताया।

उनका कहना था कि जाति व धर्म एक व्यक्तिगत पहचान है जब घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर आया जाए तो इसको ताक में रखकर इंसानियत की पहचान कायम रखी जाए। कागट ने कहा धर्म की व्याख्या सही रूप से नही हो पाई। आज इसमे ठेकेदारी प्रथा पनप गई जो हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है।

उन्होंने संपन्न लोगों पर तंज करते हुए कहा कि आज समाज को गर्क में डालने में सत्य को सत्य नहीं कहना एंव असत्य का विरोध नहीं करना बड़ा कारण बताया। अपने संबोधन के दौरान लाडनूँ विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि महिला कॉलेज का सपना लाडनूं में साकार हो रहा है जिसका श्रेय उन्होंने प्राचार्य सुरेंद्र कागट को दिया। उन्होंने सरकारी व निजी स्कूल प्रशासन से अपने बच्चों को महापुरूषो के संघर्ष से जुड़ी कहानियां व देश मे एकता एंव अखण्डता बनाये रखने जैसी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही ।

भाकर ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर सफाई कर्मचारियों के स्वागत व सम्मान से बेहतर कोई और कार्य नहीं हो सकता। निदेशक रिछपाल गोदारा ने आगन्तुक मेहमानों का शॉल व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। संचालन शंकर आकाश ने किया। इस अवसर पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, राजकीय कन्या कॉलेज प्राचार्य सुरेंद्र कागट, प्रधान हनुमानराम कासनियां, शहर काजी सैय्यद मुहम्मद मदनी अशरफी, समाजसेवी सागरमल नाहटा, जलदाय विभाग एईएन नवरतनमल रैगर, केसरदेवी बालिका उमावि के प्रिंसिपल ओमशंकर गर्वा, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, ईओ मघराज डूडी, पार्षद नदीम बल्खी, पार्षद कामरान बड़गुजर, सरपँच राजेन्द्र भिड़ासरी, सरपंच बेगाराम पुनिया, भाणु खान टाक, विद्यालय निदेशक रिछपाल गोदारा, प्रिंसिपल सुमन गोदारा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here