चिड़ावा (विजेंद्र सिंह लमोरिया)। शहर में चार मई को मनाए जाने वाले ईद पर्व को लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। इसको लेकर जिला कलेक्टर की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इनमें एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
चिड़ावा शहर की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी गई। वहीं नरहड़ दरगाह की जिम्मेदारी तहसीलदार गंभीर सिंह को सौंपी गई है। चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी ने बताया कि साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए संबंधित थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शांति व्यवस्था बनाने के साथ-साथ जो भी संदिग्ध व्यक्ति है, उसको पाबंद किया जाए।



















