झुंझुनू (जितिन बोस)। देवकरणदास झाबरमल टीबड़ेवाला अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कटेवा ने धनवंतरी भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में दंत रोग चिकित्सक डॉ. सुनीता चौधरी ने रोगियों की जांच कर उपचार किया और दवाइयां दी।
इस शिविर में दांतो से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज नि:शुल्क किया गया। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी गोविंदराम सैनी ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को नियमित रूप से नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. निकिता चौधरी, डॉ. गोविंद सैनी, पीआरओ रामनिवास सोनी सहित अस्पताल स्टाफ अमित पांडे, पंकज शर्मा, नवीन कुमार, बबली सैनी, सुनीता लोटिया, रोहन आदि मौजूद रहे ।




















