श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया)। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर माधव सिंह ने मंगलवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीमाधोपुर में पहुंचकर कोरोना की रोकथाम व टीकाकरण कार्यक्रम में मानवता की मिसाल देते हुए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉ राजेश मंगावा, डॉ सुरेंद्र जांगिड़, डॉ मुकेश कानूनगो, डॉ राजेंद्र मील तथा स्वास्थ्य कर्मी राजवीर सिंह, सुनील शर्मा, भूपेश शर्मा, भगवंत सिंह, गोविंद सैनी, फूलचंद सैनी, सोनू गोठवाल, अमर शर्मा व अन्य का शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र भेंट कर व मिठाई खिलाकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर भरत पेंटर, हीरालाल सैनी, वेदप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र बराला जालपाली, लीलेश वाल्मीकि व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह कार्यक्रम भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया।



















