चूरू (पीयूष शर्मा). युद्ध के हालात से सकुशल निकल वतन वापस लौटे डा. सैय्यद का चूरू पहुंचने पर स्वागत किया गया।
यूक्रेन के शहर उदग्रोड में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस फाइनल कर चुके रामगढ़ शेखावाटी निवासी डा. सैयद अकरम की शाम आठ बजे भारत सरकार के विशेष विमान से हंगरी के बुखापोस्ट से नई दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वदेश वापसी हुई। सुबह चार बजे वे चूरू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। खानका-ए-कादरिया के पीठाधीश्वर सैयद अबरार हुसैन कादरी ने वतन वापसी पर डॉक्टर सैयद अकरम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ अकरम ने भारत सरकार व राजस्थान सरकार का सकुशल स्वदेश वापसी पर आभार जताया। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे परेशान भारतीय छात्र रूसी बमबारी से बेहद डरे हुए हैं। भारत सरकार के एंबेसी अधिकारी छात्रों की यथासंभव मदद कर रहे हैं। इस मौके पर सैयद मोहम्मद असलम, आले हसन, ताबिश हुसैन, मोहम्मद सलीम आदि ने डा. अकरम का स्वागत किया।



















